G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार कमल सिंह (25) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह दर्दनाक घटना मुगल रोड पर मदियापुर गांव के पास हुई।
कालपी थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी कमल सिंह रात करीब 11 बजे बाइक से औरैया की ओर जा रहे थे। मुगल रोड पर मदियापुर गांव के पास सिकंदरा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कमल सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कमल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने कमल के परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर सुनते ही उनके पिता मान सिंह, भाई हरेंद्र और बहनें नीता, शांति व प्रीति मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
हादसे ने कमल सिंह के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उनके पिता और भाई-बहनों का दुख देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन और फरार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।”
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुगल रोड पर अक्सर वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि दोषी को सजा दिलाई जा सके।
कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.