कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
रोजगार मेला का आयोजन रनिया में कल
जनपद कानपुर देहात के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास विभाग के सहयोग से रनिया में कल एक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास विभाग कर रहा है आयोजन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास विभाग के सहयोग से रनिया में कल एक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस आशय की जानकारी विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त हुई है जिसके अनुसार देश की ख्याति प्राप्त कंपनियां फ्लिपकार्ट, अशोका लीलैंड,फ़र्स्टकार्ट,के एच वाई नोयडा ,याजाकी भोपाल, हीरो मोटर्स गौतम बुध नगर ग्रेटर नोएडा कानपुर देहात की अन्य कंपनियां प्रतिभाग कर रहे हैं। बताया जाता है कि चयनित प्रतिभागियों को मासिक वेतन के रूप में 10,000 से लेकर ₹15000 तक भुगतान किया जाएगा एवं अन्य भत्ते व सुविधाएं कंपनियों की ओर से देय होंगी।
उक्त मेले में आईटीआई फिटर टर्नर,वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक आदि ट्रेडों के प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियाॅ प्रतिभाग कर अपने लिए रोजगार चुन सकते हैं।ऐसे सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थी प्रातः 10-30 से 3 बजे तक अपने आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को कम से कम हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.