उत्तरप्रदेश
यूपी : सीतापुर में दारोगी जी की सरेआम गुडंई के बाद लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश में खाकी हुई शर्मसार। लखनऊ में थाने के अंदर महिला फरियादी के सामने दारोगा साहब के गाने गाना से लेकर सिपाही के मॉल से टी-शर्ट चुराने तक की वारदातों के बाद अब सीतापुर में दारोगा की गुडंई का वीडियो वायरल दारोगा लाइन हाजिर।

अर्धनग्न कर युवक को लात-घूसों से था पीटा; Video वायरल
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
सीतापुर,अमन यात्रा ; उत्तर प्रदेश में कुछ पुलिस कर्मियों की करतूतें लगातार खाकी को शर्मसार कर रही हैं। सीतापुर में दारोगा साहब का एक युवक को बेहरमी से पीटने हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें थाने के गेट पर ही अर्धनग्न युवक की लात-घूसों से जमकर पीटाई करते दिख रहे हैं। युवक हाथ जोड़कर रहम की करने की मांग करता दिखा। वहीं, दारोगा साहब उसे पैर से जमीन पर घसीटते हुए मारते रहे। इतने से मन नहीं भरा तो गेट पर ही खड़े दूसरे युवक को भी खींच लाए और जमकर पीटा। दारोगा की इस तरह की गुडंई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, दैनिक जागरण डॉट कॉम पर खबर जारी होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आए और एसपी आरपी सिंह ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।