G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. देवीपुर ओवरब्रिज पर खड़े एक खराब ट्रक से मौरम लदे डंपर की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय हसीफ के रूप में हुई है, जो भोगनीपुर के अहरौली गांव का रहने वाला था.
दिल दहला देने वाला मंजर
हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब हसीफ मौरम लेकर उरई से कानपुर की ओर जा रहा था. देवीपुर ओवरब्रिज पर पहले से खड़ा एक खराब ट्रक उसके डंपर के रास्ते में आ गया. बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तार तेज़ थी और चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला. टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हसीफ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
परिवार में मातम पसरा
घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर चौकी प्रभारी **अनूप पांडेय** अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस दुखद खबर ने हसीफ के परिवार पर मानों पहाड़ तोड़ दिया.
उसकी पत्नी और दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा के उपायों और खराब वाहनों को सड़क से हटाने की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.