कानपुर देहात : पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में मंगलवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

- पुलिस मामले की जांच में जुटी
- पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने लिया घटना का जायजा लिया
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में मंगलवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी डायल 112 को देने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।थाना भोगनीपुर के पुखरायां कस्बे के विवेकानंद नगर निवासी भागीरथ यादव लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
सोमवार की शाम भागीरथ छुट्टी पर पुखरायां अपने घर आया हुआ था।पड़ोसियों के मुताबिक देर रात पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था।इसके बाद भोर पहर भागीरथ यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पति उषा यादव को गोली मार दी।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।गोली मारने के बाद भागीरथ ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूंछतांछ की जा रही है।प्राथमिक छानबीन में पति पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव की बात सामने आई है।दोनों के बीच रात में विवाद हुआ।इसके बात पति ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारने की जानकारी दी।आरोपी भागीरथ लखनऊ में किसी निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।मृतका का मायका सीतापुर है।घटना के कारणों की जांच की जा रही है।तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.