कानपुर देहात : पत्नी के हत्यारोपी सिक्योरिटी गार्ड पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुखरायां कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में हत्यारोपी पति को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
- हत्यारोपी का कुबूलनामा : इंस्टाग्राम पर किसी से बात करने के शक पर की थी पत्नी की हत्या
ब्रजेंद्र तिवारी,पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुखरायां कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में हत्यारोपी पति को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद मोडिफाइड राइफल 315 बोर 01 खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं।बताते चलें कि चौकी गांव का मूल निवासी निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड भागीरथ यादव पुखरायां कस्बे के मीरपुर विवेकानंद नगर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।साथ में उसकी दूसरी पत्नी उषा 35 वर्ष व दो मासूम बच्चे रह रहे हैं।सोमवार मंगलवार देर रात उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर पत्नी उषा की हत्या कर दी।इसके बाद उसने भोरपहर 112 डायल कर पुलिस को हत्या की बात बताई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के हांथ पांव फूल गए।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी संजय सिंह,कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम व भारी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मंगलवार रात्रि को मृतका उषा के भाई सीतापुर के सदरपुर थाने के लक्ष्मणपुर गांव निवासी महेशचंद्र ने कोतवाली पहुंचकर अपनी बहन की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए हत्यारोपी भागीरथ को मुखबिर की सूचना पर पुखरायां कस्बे के कानपुर झांसी हाइवे पर पटेल तिराहे से दबोच लिया।
पूंछतांछ में हत्यारोपी भागीरथ ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर किसी से बात करती है।उसने कई बार मैसेज करते देख मना किया था।इसी बात को लेकर विवाद होता था।घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ।इसके बाद उसने आक्रोश में आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद मोडिफाइड राइफल 315 बोर,एक खोखा कारतूस समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।हत्यारोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया की आरोपित को न्यायालय भेजा गया है।