कानपुर देहात पुलिस की बड़ी कामयाबी: बाइक चोर गिरफ्तार
गजनेर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गजनेर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जिठरौली से भरतपुर पियासी रोड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही गजनेर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पुलिया के पास घेराबंदी की और 25 वर्षीय चांद बाबू को पकड़ लिया। आरोपी चांद बाबू घाटमपुर के भगवन्तपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP 78 DX 2192) और एक ओप्पो कंपनी का गोल्डन रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ। यह बाइक चोरी की थी, जिसकी पुष्टि जांच में हुई है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में रेलवे लाइन किनारे मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों में मचा कोहराम
आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास
पकड़ा गया अभियुक्त चांद बाबू एक आदतन अपराधी है और उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ कानपुर देहात और कानपुर नगर के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम से संबंधित 13 से अधिक मामले दर्ज हैं।
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने बताया कि इस गिरफ्तारी से चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है और इससे क्षेत्र में अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।
आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्रवाई कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह और कानपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीश चंद्र के कुशल मार्गदर्शन में की गई।
ये भी पढ़े- नवागत थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने संभाला अकबरपुर थाने का चार्ज
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.