कानपुर देहात पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कानपुर देहात के अकबरपुर, गजनेर, रसूलाबाद और कानपुर नगर के सचेंडी, बिल्हौर व शिवराजपुर सहित राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में भी बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी के दौरान गैंग का लीडर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
भारी मात्रा में जेवरात और नकदी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने (79.8 ग्राम) और चांदी (938.4 ग्राम) के जेवरात और चोरी के औजार बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अकबरपुर में नवीन ज्वैलर्स, लोहिया नगर के एक घर और बीएसए ऑफिस के पास एक फौजी के घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
ऐसे पकड़े गए चोर
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जागते रहो’ अभियान के तहत, 25 अगस्त 2025 की रात अकबरपुर पुलिस टीम अकबरपुर-रुरा मार्ग पर गश्त कर रही थी। नरिहा मोड़ के पास पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलों पर आ रहे छह लोगों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही वे वापस भागने लगे और जल्दबाजी में आपस में टकरा गए। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 5 चोरों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया।
गिरोह का सरगना फरार, दो मददगारों की तलाश
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका सरगना सुदेश सचान उर्फ अमित सचान है, जो ताले तोड़ने में माहिर है। वे अक्सर बंद घरों और सर्राफा दुकानों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे चोरी का माल गुड्डू सिंह परमार उर्फ गुड्डू फौजी और निखिल गौतम नेताजी को देते थे, जो उसे बेचकर उन्हें पैसे देते थे। पुलिस अब इन तीनों फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- दीपराज उर्फ राज यादव, निवासी सुजनीपुर, कानपुर देहात।
- अनुज संखवार उर्फ बंट्टा, निवासी सुखसौरा, कानपुर देहात।
- अभय सिंह यादव उर्फ शीलू, निवासी सुजनीपुर, कानपुर देहात।
- अजीत उर्फ लालू उर्फ लंबू, निवासी भौती, कानपुर नगर।
- रोहित उर्फ डिंटू, निवासी दबौली वेस्ट, कानपुर नगर।