कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश
कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। भोगनीपुर पुलिस ने महज तीन दिन के अंदर ही मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

भोगनीपुर: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। भोगनीपुर पुलिस ने महज तीन दिन के अंदर ही मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की बैटरियां बेचने से मिले ₹41,500, मोबाइल, दो रिंच और वारदात में इस्तेमाल की गई दो लोडर बोलेरो पिकअप भी बरामद की हैं।
दो वारदातों का हुआ खुलासा
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के निर्देश पर हुई। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है, जिनकी शिकायत 5 अगस्त, 2025 को दर्ज की गई थी।
- इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास चोरी: राजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने Altius कंपनी के टावर से 24 बैटरियां चोरी कर लीं।
- गार्ड पर जानलेवा हमला: आदर्श कुमार ने शिकायत की थी कि जब उन्होंने छतैनी गांव में इंडस टावर से बैटरियां खोल रहे 4-5 लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
7 अगस्त, 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने पिलखिनी बम्बा जरैलापुर मोड़ के पास से दो लोडर में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान ऋषभ यादव, नन्हें उर्फ दीपू, नरेंद्र चौहान, शिवकरन उर्फ छोटू और प्रदीप के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 12 जुलाई, 2025 की रात को भोगनीपुर पेट्रोल पंप के पीछे से 24 बैटरियां चोरी की थीं और उन्हें कानपुर नगर में एक कबाड़ी की दुकान पर ₹62,300 में बेचा था।
इसके बाद, पुलिस ने कबाड़ी रिंकू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से ₹14,500 बरामद हुए। रिंकू ने बताया कि उसने ये बैटरियां अपने मालिक अतुल कुमार सिंह के साथ मिलकर खरीदी थीं। पुलिस ने अतुल कुमार सिंह को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में कुल 7 लोगों का नाम सामने आया है, जिनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहली चोरी के बाद उनका लालच बढ़ गया था, जिसके चलते उन्होंने 17 जुलाई, 2025 को फिर से छतैनी के पास बैटरियां चुराने की कोशिश की। लेकिन चौकीदार के जाग जाने पर उन्होंने चौकीदार को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.