G-4NBN9P2G16
भोगनीपुर: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। भोगनीपुर पुलिस ने महज तीन दिन के अंदर ही मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की बैटरियां बेचने से मिले ₹41,500, मोबाइल, दो रिंच और वारदात में इस्तेमाल की गई दो लोडर बोलेरो पिकअप भी बरामद की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के निर्देश पर हुई। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है, जिनकी शिकायत 5 अगस्त, 2025 को दर्ज की गई थी।
7 अगस्त, 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने पिलखिनी बम्बा जरैलापुर मोड़ के पास से दो लोडर में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान ऋषभ यादव, नन्हें उर्फ दीपू, नरेंद्र चौहान, शिवकरन उर्फ छोटू और प्रदीप के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 12 जुलाई, 2025 की रात को भोगनीपुर पेट्रोल पंप के पीछे से 24 बैटरियां चोरी की थीं और उन्हें कानपुर नगर में एक कबाड़ी की दुकान पर ₹62,300 में बेचा था।
इसके बाद, पुलिस ने कबाड़ी रिंकू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से ₹14,500 बरामद हुए। रिंकू ने बताया कि उसने ये बैटरियां अपने मालिक अतुल कुमार सिंह के साथ मिलकर खरीदी थीं। पुलिस ने अतुल कुमार सिंह को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में कुल 7 लोगों का नाम सामने आया है, जिनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहली चोरी के बाद उनका लालच बढ़ गया था, जिसके चलते उन्होंने 17 जुलाई, 2025 को फिर से छतैनी के पास बैटरियां चुराने की कोशिश की। लेकिन चौकीदार के जाग जाने पर उन्होंने चौकीदार को जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.