कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। अकबरपुर पुलिस और रूरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रकों से डीजल और पेट्रोल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों रुपये का चोरी का तेल और वारदात में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
इस तरह देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हाईवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाते थे। मौका पाकर वे वाहनों के तेल टैंक को तोड़ देते और पाइप व पंप के जरिए सारा तेल निकाल लेते थे। चोरी का ये डीजल और पेट्रोल बाद में औने-पौने दाम पर बेच दिया जाता था। पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम, एक पंप, पाइप, पेचकस और लगभग 215 लीटर डीजल बरामद किया है।
सभी आरोपियों का है लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहजाद, मनीष, मुन्नवर, सुभान और इजराइल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी पेशेवर अपराधी हैं और इनका लंबा आपराधिक इतिहास है। इन पर कई जिलों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस सराहनीय कार्य के लिए कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह और रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हरीशचंद्र ने पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे और उनकी टीम की प्रशंसा की है।
कानपुर देहात: जनपद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने जिले में अपराध…
कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के टुटुईचांद में किसी बात को लेकर एक युवक…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात: जनपद मुख्यालय अकबरपुर के अयोध्या पुरी, गांधी नगर, संजय नगर, अशोक नगर,उप…
पुखरायां कानपुर देहात- भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनेथू में समाजवादी पार्टी भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र…
पुखरायां। मलासा विकासखंड में बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल…
This website uses cookies.