G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना मंगलपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह मामला बीती 1 जुलाई की रात का है, जब थाना मंगलपुर क्षेत्र के कुदौली गांव में अज्ञात चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित राजा सिंह ने इस संबंध में थाना मंगलपुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
आज सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झींझक चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार और एसआई सूरजपाल अपनी पुलिस टीम के साथ झींझक ओवरब्रिज के समीप सुलभ शौचालय के पास पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कृष्णा, निवासी खानपुर चैन, और आसू उर्फ ज़ुबैर खान, निवासी मंगलपुर कस्बा, बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से 9900 रुपये नकद, कुछ जेवरात और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बीते दिनों कुदौली में हुई चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस सफलता से जहां एक ओर कानपुर देहात पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है, वहीं दूसरी ओर चोरी की घटना से पीड़ित को भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
पुखरायां।कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के सरौटा द्वितीय में एक युवक को जहरीले कीड़े ने डस लिया।जिसे पुखरायां सीएचसी… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में टप्पेबाजी का एक मामला सामने आया है।डेरापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग… Read More
कानपुर देहात: कानपुर देहात के गिरधरपुर गांव में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री के 'मन की बात'… Read More
कानपुर देहात: कानपुर देहात में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।… Read More
कानपुर देहात। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने देशभर के लाखों शिक्षकों की नींद उड़ा दी है। कोर्ट ने आदेश… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।भाजपा जिलामंत्री शिवपाल सिंह की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई।हादसे… Read More
This website uses cookies.