कानपुर देहात पुलिस ने 363, 366 के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 363 और 366 के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
- थाना डेरापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 363 और 366 के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को दबोचा।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। थाना डेरापुर पुलिस ने धारा 363 और 366 के मामले में वांछित आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ राजपुर थाना क्षेत्र के पैलावार गांव निवासी नरेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
सोमवार को पुलिस टीम को मुखबिर से आरोपी के बारे में सटीक जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी नरेंद्र पुत्र कप्तान सिंह को दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।