ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात। कानपुर देहात में पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है।सुबह से ही सेंटरों पर पेपर देने आए छात्र छात्राओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं,जो परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल कर रहे हैं।वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे छात्र छात्राओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरना पड़ रहा है,लेकिन इसके बाबजूद वे परीक्षा के लिए उत्साहित हैं।
परीक्षार्थियों ने बताया कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंच गए हैं और सुरक्षा जांच के बाद परीक्षा देने के लिए तैयार हैं।परीक्षा केंद्रों पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और परीक्षार्थियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है और परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही है।
परीक्षा केंद्रों पर मौजूद छात्र छात्राओं ने बताया कि वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें विश्वास है कि वे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं जो परीक्षार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.