कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर, कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण के तहत थाना भोगनीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या और एससी/एसटी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।
यह मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर का है, जहां 6-7 अप्रैल की रात प्रेम प्रसंग के चलते बलराम, कमलेश और दिलीप कुमार ने अपने पड़ोसी संजय को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। संजय को इलाज के लिए पहले देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर में इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई।
संजय की मौत के बाद, परिजनों ने बलराम, कमलेश और दिलीप कुमार के खिलाफ हत्या और एससी/एसटी एक्ट के तहत भोगनीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे।
शनिवार को, प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी अभिषेक चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुबह 8:40 बजे मलासा रेलवे फाटक के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.