पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है।मृतक की पहचान निगोहिया निवासी शिवकुमार के 25 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है।शैलेंद्र कुमार ने बीती शुक्रवार की रात करीब 12 बजे गांव के पास आम के पेड़ में फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी जुटाई।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।शैलेंद्र की मौत से मां मुन्नी देवी,भाई सत्येंद्र,मनीष का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा…
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर तथा बरौर थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन…
पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार को युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर…
मां भारती के जवान सीमा की ओर हो रहे रवाना परिजनों सहित ग्रामीणों ने माथे…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविन्द मिश्र ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के चौरा में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के…
This website uses cookies.