कानपुर देहात : बसपा ने मनाया कांशीराम का 14 वां परिनिर्वाण दिवस
रिपोर्ट – सुशील त्रिवेदी
अकबरपुर कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला मुख्यालय स्थित हिन्दी भवन में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें पार्टी जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया किन्तु कोविड 19 से संबंधित दिशा निर्देश की धज्जियाँ उड़ा दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत प्रताप सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी के द्वारा की गई जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बसपा कानपुर देहात के द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवर कांशी राम साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया वक्ताओं ने मान्यवर साहब के जीवन पर्यंत किए गए प्रयासों एवं बामसेफ डी एस फोर के बाद बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक 14 अप्रैल 1984 को पार्टी बनाई उत्तर प्रदेश में चार चार बार सरकार बनाकर भारत में एक अपना अलग मुकाम हासिल किया। कार्यक्रम में मान्यवर साहब के चित्र पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश संखवार ,पूर्व मुख्य सेक्टर प्रभारी उदय कुरील, पूर्व जोन इंचार्ज प्रदीप संखवार, पूर्व जिला प्रभारी बबलू भारती पूर्व सभासद, राज द्विवेदी ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, रवि शशि द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष, रमेश दिवाकर, बेचेलाल कठेरिया, ज्ञान ज्ञानचंद संखवार ,रामनाथ कठेरिया ,मुकेश संखवार, पवन संखवार, बउआ त्रिवेदी, सकील नुरी सहित अन्य लोगों ने मान्यवर साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।