मौसेरी बहन के प्रेमी ने साथियों संग मिल बेरहमी से की थी युवक की हत्या
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है।शव की पहचान परजनी निवासी 19 वर्षीय आर्यन उर्फ सचिन संखवार के रूप में की गई है।

- कानपुर देहात में बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में मिले अज्ञात शव का खुलासा
- शक और गालीगलौज के बाद दिया था घटना को अंजाम, आरोपियों का कुबूलनामा
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है।शव की पहचान परजनी निवासी 19 वर्षीय आर्यन उर्फ सचिन संखवार के रूप में की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि उसकी निर्मम हत्या उसकी मौसेरी बहन के प्रेमी यश शर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी।मृतक की मां संध्या देवी ने 7 जुलाई को शव की शिनाख्त के बाद तहरीर दी थी।जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी किसरवल तिराहे के पास मौजूद हैं।इस पर गुरुवार शाम थाना रनियां पुलिस ने मुख्य आरोपी यश शर्मा 24 वर्ष,अजय प्रताप सिंह सेंगर उर्फ साहिल 21 वर्ष और एक नाबालिक को गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को स्वीकार किया है।मुख्य आरोपी यश शर्मा ने बताया कि एक जुलाई को वह अपने दोस्तों के साथ रनियां बाजार में था,जहां उसने अपनी महिला मित्र को एक युवक और युवती के साथ बाइक पर देखा।पूछने पर युवती ने युवक को अपना मौसेरा भाई आर्यन बताया।
इस पर यश को शक हुआ और उसने आर्यन से बात करने की कोशिश की।दोनों के बीच कहासुनी हुई और आर्यन ने बाद में फोन पर गाली गलौज कर दी।इस घटना से नाराज होकर यश ने आर्यन को चिटिकपुर रोड स्थित एक बंद सरिया फैक्ट्री में बुलाया,जहां उसने अपने साथी अजय और नाबालिक के साथ मिलकर आर्यन की ईंट और बोतल के टुकड़ों से बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पास ही बने शोकपिट में फेंककर ऊपर से ईंट,पत्थर और पत्ते डालकर छुपा दिया।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट बरामद की गई है।आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.