सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: कानपुर देहात एकीकृत बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजपाल यादव एडवोकेट और महामंत्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में लक्ष्मी नारायण एडवोकेट, अतर सिंह यादव एडवोकेट (पूर्व महामंत्री, बार एसोसिएशन भोगनीपुर, कानपुर देहात), ब्लॉक अध्यक्ष मलासा सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके कार्यकाल में एसोसिएशन की प्रगति और विकास की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कानूनी समुदाय के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
महामंत्री देवेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने भाषण में कहा, “राजपाल यादव जी का नेतृत्व एकीकृत बार एसोसिएशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके अनुभव और प्रतिबद्धता से इस संगठ को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।”
राजपाल यादव ने अपने भाषण में कहा, “मैं अपने पद की जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाऊंगा और कानूनी पेशे को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करूंगा। हमारा लक्ष्य न्याय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाना है।”
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने राजपाल यादव को माला पहनाकर और उन्हें शुभकामनाएं देकर स्वागत किया। समारोह के दौरान विभिन्न वरिष्ठ वकीलों ने भी अपने विचार रखे और नए अध्यक्ष को सफलता की कामनाएं प्रदान कीं।
एकीकृत बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजपाल यादव के शपथ ग्रहण समारोह ने कानूनी जगत में एक नई ऊर्जा का संचार किया। उनके नेतृत्व में एसोसिएशन की उन्नति और न्याय प्रणाली के सुधार की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में और अपर पुलिस महानिदेशक…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग आठ साल बाद जिले के अंदर सरप्लस…
कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवली थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना…
कानपुर देहात में तीन पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस महकमे…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात।शिक्षकों के मसीहा,शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्री कांत द्विवेदी जी…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर…
This website uses cookies.