कानपुर देहात: बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक
जनपद में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार, जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में 22 मार्च 2025 को ब्लॉक बाल संरक्षण समिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक सरवन खेड़ा और डेरापुर ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई।

- लिंग आधारित भेदभाव दूर करने और महिला कल्याण योजनाओं पर हुई चर्चा
कानपुर देहात: जनपद में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार, जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में 22 मार्च 2025 को ब्लॉक बाल संरक्षण समिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक सरवन खेड़ा और डेरापुर ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में खंड विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लिंग आधारित भेदभाव दूर करने, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण, शिक्षा, किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉक्सो एक्ट 2012, बाल विवाह के नुकसान और महिला हेल्पडेस्क के बारे में जानकारी दी।
जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, गिरते लिंगानुपात, महिला सुरक्षा और गुड टच-बैड टच पर चर्चा की और बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। सामाजिक कार्यकर्ता शारदा साहू और जेंडर स्पेशलिस्ट निधि यादव ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे प्रवर्तकता कार्यक्रम, फॉस्टर केयर योजना, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में बताया। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं जैसे 181, 1090, 112, 1098 और 1076 के बारे में भी जागरूक किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला कल्याण योजनाओं का प्रचार करने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, जेंडर स्पेशलिस्ट निधि यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शारदा साहू, अनिता यादव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.