राजपुर, कानपुर देहात – राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी।यह घटना मंगलवार शाम 4 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
मृतका फरजाना बेगम (60) के बेटे कयूम ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई है।शिकायत के मुताबिक,कयूम ने पाँच दिन पहले एक नई ब्रेज़ा गाड़ी खरीदी थी।इसी बात को लेकर उसका भाई, अयुब अली, माँ से लगातार पैसों की मांग कर रहा था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे, जब फरजाना बेगम अपनी बेटी रुकसाना और बहू तवस्सुम के साथ घर में थीं, तो अयुब घर आया और माँ से पैसे मांगने लगा।
जब माँ ने पैसे देने से मना किया, तो अयुब ने आक्रोश में आकर एक लकड़ी की फंटी से उन पर हमला कर दिया।इस हमले में फरजाना बेगम के सिर,चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहन रुकसाना और भाभी तवस्सुम ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अयुब ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।कयूम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अयुब अली एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और वह पहले भी एक मर्डर के केस में जेल जा चुका है।
पुलिस ने कयूम की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर लिया है और आरोपी अयुब अली की तलाश में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गईं हैं।जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.