कानपुर देहात, 22 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि और कुम्भ स्नान के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को बारा जोड़ क्षेत्र का दौरा कर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यातायात को सुचारू बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि हाईवे पर कहीं भी वाहन खड़े न होने पाएं और सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए। उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि यातायात का संचालन लगातार और निर्बाध रूप से चलता रहे।
जिलाधिकारी ने बारा जोड़ मोड़ से टोल तक हाईवे पर अनावश्यक वाहनों को खड़ा न होने देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने जगह-जगह यातायात पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सुविधाओं की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहने की हिदायत दी।
इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, यातायात प्रभारी, पुलिस कर्मी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि महाशिवरात्रि और कुम्भ स्नान के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुगम बनी रहे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.