कानपुर देहात

कानपुर देहात: महाशिवरात्रि पर्व और बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

आगामी महाशिवरात्रि और होली के पर्वों के साथ-साथ यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानपुर देहात जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

कानपुर देहात : आगामी महाशिवरात्रि और होली के पर्वों के साथ-साथ यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानपुर देहात जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और परीक्षा संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

पर्वों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग मानकों के अनुरूप हो और पुलिस की तैनाती दो शिफ्टों में की जाए। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। महाशिवरात्रि पर कुंभ स्नान के मद्देनजर यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, ताकि हाईवे पर जाम न लगे।

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी

24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल के 24311 और इंटरमीडिएट के 26106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 79 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 79 केंद्र व्यवस्थापक और 79 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकानें बंद रखने और अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने और अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजे मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देशों से अवगत कराने को भी कहा है।

अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

खाद बिक्री में बड़ी कार्रवाई: 2 लाइसेंस निलंबित, 2 को नोटिस जारी

कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…

55 minutes ago

हर घर तिरंगा अभियान: पुखरायां में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…

2 hours ago

प्रधानाध्यापक के बराबर मिलेगा प्रभारी प्रधानाध्यापक को वेतन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…

2 hours ago

युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…

4 hours ago

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

6 hours ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

1 day ago

This website uses cookies.