G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात : आगामी महाशिवरात्रि और होली के पर्वों के साथ-साथ यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कानपुर देहात जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और परीक्षा संचालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
पर्वों के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हों, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग मानकों के अनुरूप हो और पुलिस की तैनाती दो शिफ्टों में की जाए। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। महाशिवरात्रि पर कुंभ स्नान के मद्देनजर यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, ताकि हाईवे पर जाम न लगे।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी
24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल के 24311 और इंटरमीडिएट के 26106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 79 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 79 केंद्र व्यवस्थापक और 79 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकानें बंद रखने और अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने और अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजे मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देशों से अवगत कराने को भी कहा है।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.