ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। जनपद कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीते दिनों अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी के गले में चाकू से वार कर जान से मार देने का प्रयास करने के आरोप में आरोपी पति को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।बताते चलें कि बीते दिनों पुखरायां कस्बा सैनिक नगर मंडी समिति निवासी रिंकू उर्फ आलोक कुमार ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी के गले में चाकू से वार कर घायल कर दिया था।
मामले में मूसानगर थाना क्षेत्र के गुढ़ा शेरपुर निवासी पीड़िता के भाई राहुल ने बीते 26 अगस्त को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।तब से आरोपी फरार चल रहा था।मामले में बुधवार को पुलिस को सफलता हाथ लग गई।
पुलिस ने आरोपी रिंकू उर्फ आलोक कुमार को मुखबिर की सूचना पर पत्नी को जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में थाना क्षेत्र के चौकी चकचालपुर की और जाने वाले रास्ते पर दबोच लिया।आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पुखरायां उपनिरीक्षक पवन कुमार शर्मा,कांस्टेबल बबलू सिंह,कांस्टेबल मो आसिम,कांस्टेबल भीमसेन का सराहनीय योगदान रहा।इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दांती गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया…
कानपुर देहात में आज, नगर पालिका परिषद पुखरायां की बोर्ड बैठक पालिका मीटिंग हॉल में…
कानपुर देहात में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति की मौत…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, राकेश सचान ने आज…
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
This website uses cookies.