कानपुर देहात : समाजवादी पार्टी की महिला सभा के जिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा वर्मा कश्यप के आवाहन पर, सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में हुई बबरता हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला। यह प्रदर्शन दलित बेटी की हत्या के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए और दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मजदूर सभा के वरिष्ठ नेता अरविंद यादव, जिला अध्यक्ष सरनाम सिंह यादव, पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजू यादव, सौरभ शर्मा और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल रहे।
मीरा वर्मा कश्यप का बयान
जिला अध्यक्ष मीरा वर्मा ने कहा, “योगी सरकार के तहत महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस हत्या से साबित होता है कि दलित महिलाओं के साथ अन्याय जारी है। इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ ‘कुर्सी छोड़ो’ का नारा लगाते हुए कहा, “ऐसी सरकार जो महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह शासन करने के लायक नहीं है।”
### **बाबा साहेब अंबेडकर के स्थल पर मौन प्रदर्शन**
प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक स्थल पर जाकर दिवंगत बेटी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की। इस घटना को लेकर सभी महिला कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और कहा कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
मांगें-
1. दोषियों को फांसी की सजा।
2. दलित महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय को रोकने के लिए सख्त कानून।
3. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था।
इस कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित नेता और कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर यह संदेश दिया कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…
कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
This website uses cookies.