अमन यात्रा, कानपुर देहात। कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम (6 फरवरी से 12 फरवरी तक) की तैयारियों का जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने ईको पार्क माती कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर वेरी कैटिंग, मंच, दुकानों हेतु स्टाल, खानपान व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग आदि का जायजा लिया एवं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों को समय से पूर्ण किया जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए, जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए है, उन्हें ठीक प्रकार से पालन करें, वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से साइनेस आदि की व्यवस्था करें, जिससे की किसी को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े, कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग करें इसके लिए होर्डिग्स, बैनर, पम्पलेट आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे कि कार्यक्रम को सकुशल संपन्न किया जा सके।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर भूमिका यादव, मुख्य कोषाधिकारी के0के0 पांडेय, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र ने आज थाना देवराहट का औचक निरीक्षण…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। मर्जर और पेयरिंग को लेकर चल रही बहस में कुछ लोग इतने…
कानपुर – जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने आठ वर्षीय…
कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आज आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम बलियापुर में कोल्ड ड्रिंक पीने से मना…
This website uses cookies.