G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

कानपुर देहात: मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं का सम्मान

Published by
aman yatra

कानपुर देहात:  शासन के निर्देशानुसार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-5.0 “सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश” अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर माननीय जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कन्या जन्मोत्सव में 13 बालिकाओं का केक काटकर सम्मान

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीपुर मलासा कानपुर देहात में आयोजित समारोह में 13 बालिकाओं का केक काटकर स्वागत और सम्मान किया गया। बालिकाओं की माताओं को बेबी किट भेंट कर कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया गया। यह आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं के जीवन में सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने का प्रयत्न था।

ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति-5.0 का हुआ शुभारंभ

जिलाध्यक्ष रेणुका सचान का उद्बोधन

श्रीमती रेणुका सचान ने अपने समवेत उद्बोधन में बालिकाओं को शोषण से बचाने तथा उन्हें निष्ठापूर्वक सही और गलत की जानकारी देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति जागरूक बनाना आवश्यक है ताकि वे स्वावलंबी और सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।

ये भी पढ़े- अधिवक्ता पर पुलिस बर्बरता न्यायालयों एवं न्यायिक व्यवस्था पर कुठाराघात: मुलायम सिंह यादव एडवोकेट

योजना और जागरूकता का परिचय

जिला मिशन समन्वयक ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। साथ ही बाल विवाह रोकथाम, बाल विवाह से होने वाले सामाजिक व आर्थिक नुकसान के बारे में भी उन्होंने व्यापक रूप से अवगत कराया।

आपातकालीन सेवा टोल फ्री नंबरों की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न आपातकालीन टोल-फ्री नंबर जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076, 1930 आदि के बारे में बताया गया ताकि वे आपदा या खतरे की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें। इस पहल से महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा तंत्र मजबूत होंगे।

ये भी पढ़े- जालौन: जिलाधिकारी ने तहसील जालौन में विभिन्न पटलों का गहन निरीक्षण किया

कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध शपथ ग्रहण

कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु उपस्थित बालिकाओं से शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने इस कुप्रथा को रोकने और अपने अधिकारों को समझने की प्रतिबद्धता जताई। यह शपथ सामाजिक चेतना के निर्माण और दुर्भावना के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।

ये भी पढ़े- मिशन शक्ति फेज़ 5 का शुभारंभ, थाना रनियां में महिलाओं को मिशन से जोड़ा गया

अन्य अधिकारी एवं कर्मियों की सहभागिता

कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, स्टाफ नर्स, बीपीएम, आशा बहुएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला और पुरुष सहित कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। इस समागम ने सामूहिक प्रयासों द्वारा महिला एवं बाल अधिकारों के प्रति समुदाय की जागरूकता को बढ़ावा दिया।

ये भी पढ़े- अग्निशमन विभाग के दिशा-निर्देश: दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीपावली के पंडालों में अग्नि सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें

बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम

यह कार्यक्रम मिसन शक्ति अभियान की नीति के अनुरूप बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए एक आशाजनक पहल है। इसके तहत न सिर्फ बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान भी प्रदान किया जाता है।

ये भी पढ़े- आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस(AI): डेटा बनाम आज़ादी


मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम ने कानपुर देहात जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को एक नई दिशा दी है। इस तरह के आयोजन बालिकाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे तथा महिलाओं और बालिकाओं के लिए संरक्षित एवं सम्मानित वातावरण का निर्माण करेंगे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

मिशन शक्ति 5.0: कानपुर देहात पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को दी नई उड़ान

कानपुर देहात पुलिस ने 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के जरिए महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक ने किया थानों और चौकियों का औचक निरीक्षण, पढ़े कहां- कहां हुआ निरीक्षण

कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आज थाना मंगलपुर, चौकी झींझक… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात की टॉप 04 न्यूज पढ़े, पुलिस की बड़ी करवाई

News 1 मिशन शक्ति 5.0 अभियान: कानपुर देहात में पुलिस ने दो अपहृत महिलाओं को… Read More

2 hours ago

चौकी इंचार्ज शेर सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया बटुआ लौटाकर जीता लोगों का दिल

कानपुर: सीढ़ी चौकी के इंचार्ज शेर सिंह ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और नेकदिली… Read More

3 hours ago

भाई की मौत के गम में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर देहात, रनिया: रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में बुधवार को एक युवक ने… Read More

5 hours ago

पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने भागवत कथावाचक विशाखा सखी का किया भव्य स्वागत

भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान… Read More

6 hours ago

This website uses cookies.