G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात, 30 दिसंबर 2024: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) लक्ष्मी एन. ने विकासखंड सरवनखेड़ा में संचालित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फत्तेपुर रोशनाई और मोहना गौशालाओं में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान फत्तेपुर रोशनाई गौशाला में कुल 34 गौवंश पाए गए। मौके पर ग्राम सचिव धीरू यादव और दो केयर टेकर उपस्थित थे। गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा और पशु आहार उपलब्ध मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला में साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन इसे नियमित और व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने गौशाला के चारों तरफ तिरपाल लगाए जाने की सराहना की और रात्रि में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान फत्तेपुर रोशनाई गौशाला में बना खड़ंजा टूटा हुआ पाया गया, जिसे शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश सचिव को दिए गए।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने अस्थायी गौशाला मोहना का निरीक्षण किया। यहां कुल 136 गौवंश मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौवंशों को सभी आवश्यक सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए केयर टेकर की उपस्थिति सुनिश्चित करने और कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट गौशाला के बाहर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। ड्यूटी चार्ट में कर्मचारियों के नाम, समय और मोबाइल नंबर अंकित करने को कहा गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि:
गौशालाओं में जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौशालाओं की नियमित निगरानी की जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि गौवंशों के रखरखाव और प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.