कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर,भेजा गया अस्पताल
कानपुर देहात में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा है।पुलिस अज्ञात वाहन व फरार चालक की तलाश में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है

- चालक फरार,पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
कानपुर देहात में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस अज्ञात वाहन व फरार चालक की तलाश में जुट गई है। मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
हादसा शनिवार शाम करीब 7.45 बजे हुआ। पिपरी मोड के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अमरौधा तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
घायल की पहचान महेश कुमार निगम पुत्र राधा कृष्ण निगम निवासी ग्राम पुरवा मीर थाना महाराजपुर कानपुर नगर के रूप में की गई।अतिरिक्त निरीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना भेजी गई है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.