पुखरायां। कानपुर देहात में रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव रख सड़क मार्ग जाम कर दिया।सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के बुझवा लंबाहरा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ समर सिंह पुत्र छम्मीलाल उम्र करीब 38 वर्ष रविवार को साइकिल से किसी कार्य हेतु गहलों जा रहा था कि तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर मृतक का शव सड़क पर रख यातायात जाम कर दिया।सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी मैथा,क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह,थाना प्रभारी शिवली भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।तत्पश्चात यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र ने पर्यटन के क्षेत्र में…
This website uses cookies.