कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में सोमवार शाम फेरी लगाकर लौट रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पिपरी गांव के पास का है

- गांव गांव फेरी लगाकर गुजर बसर करता था मृतक युवक
पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार शाम फेरी लगाकर लौट रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पिपरी गांव के पास का है।मूलरूप से बरौर थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर डेरा का रहने वाला जैकी पुत्र गौतम उम्र करीब 26 वर्ष गांव गांव फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।रोज की भांति सोमवार को भी वह अपनी मोटरसाइकिल द्वारा फेरी लगाने इटौरा गया हुआ था।वहां से वापस लौटते समय शाम करीब चार बजे भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर गोविंद प्रसाद ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.