पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार शाम फेरी लगाकर लौट रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पिपरी गांव के पास का है।मूलरूप से बरौर थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर डेरा का रहने वाला जैकी पुत्र गौतम उम्र करीब 26 वर्ष गांव गांव फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।रोज की भांति सोमवार को भी वह अपनी मोटरसाइकिल द्वारा फेरी लगाने इटौरा गया हुआ था।वहां से वापस लौटते समय शाम करीब चार बजे भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर गोविंद प्रसाद ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.