कानपुर देहात में अवैध डीजल पेट्रोल कारोबार का खुलासा,6 पर एफ आई आर दर्ज जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की छापेमारी
कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर झांसी राजमार्ग पर गौरा डांढा माँवर के पास एक बड़े अवैध डीजल पेट्रोल के कारोबार का खुलासा हुआ है।जिला प्रशासन और जिला विपणन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल का भंडारण बरामद किया है।जिला प्रशासन ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर झांसी राजमार्ग पर गौरा डांढा माँवर के पास एक बड़े अवैध डीजल पेट्रोल के कारोबार का खुलासा हुआ है।जिला प्रशासन और जिला विपणन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल का भंडारण बरामद किया है।जिला प्रशासन ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।अधिकारियों के अनुसार यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था और यहां अवैध रूप से डीजल पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही थी।जिसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली थी।मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम आलोक सिंह के द्वारा टीम गठित की गई थी।गठित टीम का संचालन उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह कर रहे थे।उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह और जिला विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में तीन टैंकरों के साथ दर्जनों लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किए गए।इस अवैध कारोबार का संचालन लंबे समय से चल रहा था।एडीएम जिला प्रशासन ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।छापेमारी के दौरान अवैध डीजल पेट्रोल बरामद हुआ है।6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।