कानपुर देहात

कानपुर देहात में आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल और महिला घायल

भीखदेव निवासी अजमत की पत्नी शाह बेगम ने करीब दो वर्ष पूर्व दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा पति व आरोपित ससुर रफीक उर्फ हक्कल के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले में आरोपित ससुर की गिरफ्तारी न होने व धमकाने की बात शाह बेगम ने कही थी।

कानपुर, देहात अमन यात्रा । Stone Pelting On UP Police दहेज उत्पीड़न के आरोपित पिता पुत्र को पकडऩे गई कहिंजरी चौकी पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया। पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर चलाए, जिससे पुलिस टीम को जान बचाने के लिए फायर तक करना पड़ा। हमले में चौकी इंचार्ज कहिंजरी व एक सिपाही के साथ ही शिकायतकर्ता महिला घायल हो गई। चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर बनी है। एसपी केशव कुमार चौधरी भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और आरोपितों की तलाश में दबिश दी।

ये है पूरा मामला

भीखदेव निवासी अजमत की पत्नी शाह बेगम ने करीब दो वर्ष पूर्व दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा पति व आरोपित ससुर रफीक उर्फ हक्कल के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले में आरोपित ससुर की गिरफ्तारी न होने व धमकाने की बात शाह बेगम ने कही थी। 18 मार्च को शाह बेगम ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के सामने मामला उठाया था। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को रफीक को हिरासत में लिया था और मामला समझौते तक पहुंचने पर छोड़ दिया गया था। मामले में कबीरनगर मायके में रह रही शाह बेगम को लेकर शनिवार रात चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल अपने हमराही सिपाहियों संग भीखदेव पहुंचे थे। यहां पर ससुराल में शाह बानो को रूकना था जिस पर पुलिस गई थी। पुलिस रफीक के बड़े बेटे हसर अली से पूछताछ ही कर रही थी कि अचानक से आरोपितों के अलावा घर की महिलाओं अफरून, असरून, रईशा व चांदतारा ने उन लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस कुछ समझती कि इतने में ही ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए।

पुलिस को करना पड़ा हवाई फायर

कुछ सिपाही तो जान बचाकर इधर-उधर भागे और वायरलेस पर मदद मांगी। वहीं सिर पर पत्थर लगने से चौकी इंचार्ज वहीं गश खाकर गिर पड़े। इसके अलावा सिपाही समर सिंह भी लहूलुहान हो गए। हमलावरों के पीछे हटते न देख सिपाहियों ने हवाई फायर किया जिस पर सभी वहां से भागे। पथराव में महिला भी घायल हो गई। रसूलाबाद थाने का फोर्स पहुंचा और घायल महिला को सीएचसी व बाकी को कानपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी घनश्याम चौरसिया समेत कई थानों का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा। आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी है जो खबर लिखे जाने तक दबिश दे रहीं थीं। एसपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading