कानपुर देहात
कानपुर देहात में आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर पथराव, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल और महिला घायल
भीखदेव निवासी अजमत की पत्नी शाह बेगम ने करीब दो वर्ष पूर्व दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा पति व आरोपित ससुर रफीक उर्फ हक्कल के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले में आरोपित ससुर की गिरफ्तारी न होने व धमकाने की बात शाह बेगम ने कही थी।
