पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के अंतर्गत फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी और उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में एक महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसमें महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले एक व्यक्ति ने निशांत यादव समेत अन्य पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।इसके बाद पुलिस टीम निशांत की तलाश में जुट गई थी।मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी निशांत को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी।परंतु जैसे ही पुलिस टीम ने निशांत को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपी व उसके परिवार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।हमले में हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह,महिला कांस्टेबल सरिता यादव व एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।उन्हें तत्काल उपचार के लिए झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपियों द्वारा हमला किया गया है।जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।जिनका इलाज चल रहा है।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.