कानपुर देहात: जिला कृषि अधिकारी डॉ. उमेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए जिले में उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि धान और बाजरा की फसलों में द्वितीय टॉपड्रेसिंग का काम तेजी से चल रहा है, जिसके लिए उर्वरक वितरण को सुगम बनाया गया है।
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में यूरिया, डीएपी और एनपीके का वितरण लक्ष्य से अधिक हुआ है। इस समय जिले में 5811 मीट्रिक टन यूरिया, 9398 मीट्रिक टन डीएपी और 5209 मीट्रिक टन एनपीके का स्टॉक मौजूद है।
हाल ही में, 28 अगस्त को कानपुर नगर में यारा फर्टिलाइजर यूरिया की एक रैक लगी, जिससे जिले को कुल 1000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई। इसमें 415 मीट्रिक टन सहकारी क्षेत्र को और 585 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र को मिली। इस यूरिया को जिले के विभिन्न विकासखंडों जैसे रसूलाबाद, मैथा, अकबरपुर, सरवनखेड़ा, झींझक, डेरापुर, राजपुर और संदलपुर के खाद भंडारों में भेजा गया है। सहकारी क्षेत्र में बी.पैक्स और पी.सी.एफ. केंद्रों को भी पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिली है।
जिला कृषि अधिकारी ने सभी थोक और फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरक बेचें। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की कालाबाजारी या टैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विक्रेताओं को पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक बेचने और खतौनी के आधार पर वितरण करने के लिए कहा गया है।
अगर किसी प्रतिष्ठान में स्टॉक और पीओएस मशीन के स्टॉक में अंतर पाया जाता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, बिना खतौनी और पीओएस मशीन के उर्वरक बेचना भी दंडनीय अपराध माना जाएगा। किसानों को सलाह दी गई है कि अगर वे खुद उर्वरक लेने नहीं जा सकते, तो वे आधार ओटीपी के माध्यम से परिवार के किसी अन्य सदस्य से भी ले सकते हैं।
यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि हर किसान को उसकी जरूरत के अनुसार सही मात्रा में उर्वरक मिले।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.