कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात में उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, 12 नमूने लिए

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज जिले में रबी अभियान के तहत उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज जिले में रबी अभियान के तहत उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विकास खंड अमरौधा और राजपुर के कई खाद भंडारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएपी और एनपीके के कुल 12 नमूने लिए गए।

छापेमारी के दौरान कुछ खाद भंडारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। शिवा खाद भंडार राजपुर को स्टॉक रजिस्टर न दिखाने के कारण नोटिस जारी की गई, जबकि सिंह खाद भंडार राजपुर को प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए फटकार लगाई गई।

जिला प्रशासन ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे उर्वरक बिक्री से संबंधित सभी रिकॉर्ड्स को अद्यतन रखें और उर्वरकों का वितरण खतौनी, फसल उर्वरक सस्तुति और पॉस मशीन पर आधारित ऑथेंटिकेशन के बाद ही करें। ऐसा न करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button