पानी टैंकर के पहिए के नीचे आने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने पूर्व प्रधान पति पर लगाया आरोप
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास गांव में बना रहे मकान के लिए पानी लेकर आ रहे टैंकर के ट्रैक्टर पर बैठकर वापस लौट रहा युवक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास गांव में बना रहे मकान के लिए पानी लेकर आ रहे टैंकर के ट्रैक्टर पर बैठकर वापस लौट रहा युवक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। पानी टैंकर के पिछले पहिए की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने युवक को रक्त रंजित मृत अवस्था में पड़ा देखा तो सूचना परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को पानी टैंकर भरवाने के लिए ले गए पूर्व प्रधान पति को पुत्र की मौत का जिम्मेदार बताकर हंगामा कांटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार फ़त्तेपुर गांव निवासी अंकित उम्र 24 वर्ष पुत्र उमेश कोरी मेहनत मजदूरी करता है।
पिता उमेश के अनुसार बीती शाम उमेश जानवरों को चारा पानी देने के बाद दूध दुहने के लिए खड़ा था। तभी पिता के अनुसार मौके पर पूर्व प्रधान पति आए और उनके पुत्र को पानी में टैंकर भरवाने के लिए चलने के लिए कहा। जिस पर अंकित अपने पिता से दूध दुहने की बात कह कर चला गया। वही सुबह स्थानीय लोगों ने युवक को फत्तेपुर और कल्याणपुर के बीच बनी पगडंडी में एक नलकूप के पास मृत अवस्था में रक्त रंजित पड़ा देखा। सूचना परिजनों को दी गई।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने पूर्व प्रधान पति पर लापरवाही के चलते पुत्र की मौत का जिम्मेदार मानते हुए आरोप लगाया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने थाना घाटमपुर में शिकायत पत्र देते हुए ट्रैक्टर से दुर्घटना की बात बताकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.