कानपुर देहात में एक लापता किशोरी एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी हालत में मिली
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में एक लापता हुई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में ही एक मकान में बेहोश मिली।मामले में पीड़िता की मां ने एक युवक पर बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- पीड़िता की मां ने एक युवक पर लगाए गंभीर आरोप
- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां। कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र में एक लापता हुई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में ही एक मकान में बेहोश मिली। मामले में पीड़िता की मां ने एक युवक पर बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री अचानक कहीं लापता हो गई।काफी खोजबीन के बाद वह गांव के ही अमित के घर पर बेहोशी हालत में मिली।महिला ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवक ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़,मारपीट सहित अन्य गंभीर कृत्य किया है।
थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.