कानपुर देहात में एसडीएम तहसीलदार पर टिप्पणी करने वाले डॉक्टर अमित निरंजन भेजे गए सीएचसी संदलपुर
कानपुर देहात के राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अमित निरंजन को एसडीएम और तहसीलदार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण हटा दिया गया है।

कानपुर देहात के राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अमित निरंजन को एसडीएम और तहसीलदार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण हटा दिया गया है।सोशल मीडिया पर 5 दिन पूर्व वायरल हुआ विवादित बयान प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया था।जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए।वीडियो वायरल होने के 5 दिन बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
डॉक्टर अमित को राजपुर पीएचसी से हटाकर संदलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी बनाया गया है।डॉक्टर वैभव कटियार को संदलपुर एट हवासपुर से स्थानांतरित कर राजपुर पीएचसी का प्रभारी बनाया गया है।यह नियुक्ति उनके अनुभव और प्रशासनिक कुशलता को देखते हुए की गई है।
यह बदलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर संचालन और स्थानीय लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से किया गया ह।वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों ने इस स्थानांतरण पर सवाल उठाए है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.