दिल्ली हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू-इकबाल सिंह को लाल किले लेकर गई क्राइम ब्रांच की टीम
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू 8 फरवरी की रात दस बज कर 40 मिनट पर करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया था. वहीं इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया था. इकबाल सिंह की गिरफ्तारी 9 फरवरी की रात पंजाब के होशियारपुर से हुई.

यानी क्राइम ब्रांच की टीम पूरी घटना को समझने की कोशिश कर रही है कि 26 जनवरी को दोनों लाल किले पर कहां-कहां गए और क्या किया. 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान भारी भीड़ लाल किले पर पहुंच गई थी. भीड़ को उकसाने के आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. दीप सिद्धू और इकबाल सिंह 7 दिन की रिमांड पर हैं.
गिरफ्तारी के बाद दीप सिद्धू ने क्या कहा था?
इससे पहले पूछताछ में दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया है कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं था और जैसे सभी वहां जा रहे थे तो वह भी चला गया था. 8 फरवी की रात 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पुलिस ने करनाल बाइपास से दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया था जो लाल किले में हुई हिंसा से जुड़े मामले की जांच कर रही है. दीप सिद्धू ने शुरू में 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया था लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसान प्रदर्शन स्थल पर था लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.