कानपुर देहात

कानपुर देहात में औद्योगिक विकास को मिली रफ्तार: मंत्री राकेश सचान ने टेक्सटाइल मशीन पार्क की भूमि का किया निरीक्षण, हजारों नौकरियों की उम्मीद!

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, राकेश सचान ने आज कानपुर देहात का दौरा किया। उनके साथ प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, मंडलायुक्त कानपुर मंडल के. विजयेन्द्र पांडियन, और जिलाधिकारी आलोक सिंह भी मौजूद रहे।

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, राकेश सचान ने आज कानपुर देहात का दौरा किया। उनके साथ प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, मंडलायुक्त कानपुर मंडल के. विजयेन्द्र पांडियन, और जिलाधिकारी आलोक सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास को गति देना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना है।


कुंभी में 59 एकड़ में बनेगा औद्योगिक पार्क: नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश

मंत्री सचान ने अकबरपुर तहसील के अंतर्गत औद्योगिक आस्थान कुंभी में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क की भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह पार्क लगभग 59 एकड़ में विकसित किया जा रहा है और इसमें कुल 111 भूखंड होंगे। इन भूखंडों में विभिन्न आकार के प्लॉट शामिल हैं, जिनमें 93 प्लॉट 601 से 1000 वर्गमीटर के, 9 प्लॉट 1000 से 2000 वर्गमीटर के, 8 प्लॉट 2000 से 3000 वर्गमीटर के, और 1 प्लॉट 3000 से 4000 वर्गमीटर का होगा। इसके अतिरिक्त, पार्क में फ्लैटेड फैक्ट्री, एसटीपी, आवासीय क्षेत्र, पार्किंग और ग्रीनरी एरिया भी विकसित किए जाएंगे। मंत्री ने अधिकारियों को नवंबर 2025 तक इस पार्क का कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दुआरी में लगभग 175 एकड़ और चपरघटा में लगभग 1700 एकड़ भूमि को भी औद्योगिक विकास के लिए तैयार किया जा रहा है।


टेक्सटाइल मशीन विनिर्माण पार्क से बढ़ेगा औद्योगिक निवेश

मंत्री और प्रमुख सचिव ने भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत चपरघटा में प्रस्तावित टेक्सटाइल मशीनों के विनिर्माण हेतु पार्क की भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध नक्शे का गहन अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित स्थल का चयन राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के तहत किया जाए। मंत्री सचान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह टेक्सटाइल पार्क जिले के औद्योगिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी और कानपुर देहात को राज्य के औद्योगिक मानचित्र पर एक अलग पहचान मिलेगी। इस पहल से स्थानीय संसाधनों का उचित उपयोग होगा और जनपद में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।


संजीवनी उद्योग पार्क का भी भौतिक निरीक्षण

माननीय मंत्री और प्रमुख सचिव ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्लेज पार्क स्कीम के तहत संजीवनी उद्योग पार्क का भी भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री राकेश सचान ने जोर देकर कहा कि ये सभी पार्क उद्योगों के लिए एक बड़ा केंद्र बनेंगे, जिससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, जलापूर्ति और विद्युत जैसी आवश्यक अधोसंरचनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर व भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारी और औद्योगिक विकास से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह दौरा कानपुर देहात में एक नई औद्योगिक क्रांति की उम्मीद जगाता है, जिससे क्षेत्र में समृद्धि और विकास की संभावनाएं प्रबल हुई हैं।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में करंट की चपेट में आकर महिला की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दांती गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया…

6 hours ago

नगर पालिका में ‘बजट बम’: ₹45.87 करोड़ के विकास प्रस्ताव पास, दागी अवर अभियंता पर पार्षदों का ‘एक्शन’!

कानपुर देहात में आज, नगर पालिका परिषद पुखरायां की बोर्ड बैठक पालिका मीटिंग हॉल में…

6 hours ago

कानपुर देहात में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति की मौत,पत्नी गंभीर

कानपुर देहात में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति की मौत…

6 hours ago

कला का नया आयाम: सुधाविया कला केंद्र ने रायवाला में खोली तीसरी शाखा

रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…

1 day ago

जैनपुर की बीएस एंटरप्राइजेज पर एफआईआर दर्ज: सब्सिडी वाली यूरिया का औद्योगिक उपयोग

कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…

1 day ago

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 112 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…

1 day ago

This website uses cookies.