कानपुर देहात में करंट से महिला की मौत,कूलर बंद करते समय हुआ हादसा
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा कस्बे के बाजार वार्ड में बुधवार को एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतका की पहचान अजय कुशवाहा उर्फ राजू की 48 वर्षीय पत्नी उमा कुशवाहा के रूप में हुई है।परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया है

- परिजनों ने पोस्टमार्टम के किया इनकार
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा कस्बे के बाजार वार्ड में बुधवार को एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतका की पहचान अजय कुशवाहा उर्फ राजू की 48 वर्षीय पत्नी उमा कुशवाहा के रूप में हुई है।परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाजार वार्ड में रहने वाली उमा जब कूलर बंद करने गई तो वह उसमें पहले से उतरे करंट की चपेट में आ गई।परिजनों ने आनन फानन में उसे गंभीर हालत में अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर निशांत पाठक के परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने व अग्रिम कार्यवाही किए जाने से इंकार कर दिया है।परिजन शव को घर ले गए।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.