टीकाकरण हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को किया जाये प्रोत्साहित: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में टीम -9 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस समीक्षा बैठक में इस बात पर विशेष रूपे से चर्चा की गयी कि जनपद में अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाये, जिससे टीकाकरण करवाने वाले नागरिकों की संख्या बढ़े.

कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में टीम -9 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस समीक्षा बैठक में इस बात पर विशेष रूपे से चर्चा की गयी कि जनपद में अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाये, जिससे टीकाकरण करवाने वाले नागरिकों की संख्या बढ़े.
डा0 जतारया ने बताया कि कल 54 जगहों पर टीकाकरण हुए और कुल 2304 लोगों को टीका लगाये गये, जबकि जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रतिदिन का 4000 का टीकाकरण होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने कहा कि अधिकारियों की एक टीम बनायी जाये और उनको अलग-अलग क्षेत्रों के टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी जाये, साथ ही इस समीक्षा के दौरान यह भी कहा गया कि अब निगरानी समितियां बच्चों को भी देखना शुरू करें, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 19269 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है.
जिसमें 52 नाविक है, 1532 प्रवासी है, 7531 नगरीय श्रमिक है, 10154 ग्रामीण श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। सीएमएस ने बताया कि चार दिन के अन्दर पीकू बेड बनकर पूरी तरह से सक्रिय हो जायेगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्टेªट साक्षी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.