कानपुर देहात में कोर्ट ने आदेश पर डकैती का मामला दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक किसान के घर में हुई डकैती का मामला सामने आया है।पीड़ित शिवशंकर ने बताया कि 25.26 दिसंबर की रात करीब 11.12 बजे के बीच कुछ लोग उनके घर में घुस आए।

- आरोपियों ने कट्टे की नोक पर घटना को दिया था अंजाम
कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक किसान के घर में हुई डकैती का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवशंकर ने बताया कि 25.26 दिसंबर की रात करीब 11.12 बजे के बीच कुछ लोग उनके घर में घुस आए। आरोपियों में जगरूप सिंह,रामनाथ,रवि,पंकज और जगजीवन राम शामिल हैं।
इनके अलावा दो तीन अज्ञात लोग भी थे।सभी आरोपी रामपुर नरुआ गांव के रहने वाले हैं।र सूलाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर नरुआ निवासी शिवशंकर ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 25.26 दिसंबर की रात करीब 11.12 बजे जब वह परिवार समेत घर में सो रहे थे।इसी बीच आरोपी उसके घर में घुस आए।आरोपियों ने दंपत्ति की कनपटी पर कट्टा लगाकर जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों ने घर में रखे एक लाख रूपये व जेवरात लूट लिए।इतना ही नहीं आरोपियों ने दंपत्ति के साथ मारपीट भी की।
फायरिंग करते हुए धमकी दी कि अगर शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।गांव के कई लोगों ने आरोपियों को भागते हुए देखा।इसके बाद पीड़ित दंपत्ति जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत लेकर जांच का आश्वासन दिया लेकिन मामला दर्ज नहीं किया।इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।पुलिस ने न्यायालय ने आदेश पर डकैती का मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.