कानपुर देहात में दो पक्षों के बीच फायरिंग में तीन लोग घायल,दो गंभीर
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के ज्योति गांव में शनिवार शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।परिणामस्वरुप दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई।घटना में तीन लोग घायल हो गए।घायलों में अभिमन्यु सिंह और देवेंद्र सिंह उर्फ आशीष को गंभीर चोटें आईं

- पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की टीमें
- पुलिस बोली आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
पुखरायां।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के ज्योति गांव में शनिवार शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।परिणामस्वरुप दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई।घटना में तीन लोग घायल हो गए।घायलों में अभिमन्यु सिंह और देवेंद्र सिंह उर्फ आशीष को गंभीर चोटें आईं।दोनों को शिवली सीएचसी में प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।तीसरे घायल रघुराज सिंह को दो छर्रे लगे।उनका उपचार शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के अनुसार देवेंद्र और अभिमन्यु के बीच विवाद के दौरान बालेंद्र उर्फ लवी ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया।पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें बनाई हैं।कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.