कानपुर देहात में खेल के मैदान का निर्माण कराए जाने के दौरान दबंगों ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ की अभद्रता गाली गलौज,एक हिरासत में
कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर बुधवार को ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का निर्माण कराए जाने के दौरान अवैध कब्जेदारों ने राजस्व टीम व पुलिस के साथ अभद्रता व गाली गलौज की।मामले में एक युवती को हिरासत में लिया गया है
पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर बुधवार को ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का निर्माण कराए जाने के दौरान अवैध कब्जेदारों ने राजस्व टीम व पुलिस के साथ अभद्रता व गाली गलौज की।मामले में एक युवती को हिरासत में लिया गया है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा गांव का है।बताते चलें कि एक तरफ सूबे की योगी सरकार जहां खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव गांव खेल के मैदान का निर्माण करा रही है।वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग किस्म के लोग इस अभियान को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात के तहसील भोगनीपुर के मलासा गांव में सामने आया है।यहां पर ग्राम पंचायत की भूमि को खेल के मैदान के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया था।परंतु कुछ दबंग किस्म के लोगों ने इस भूमि पर अपना अवैध कब्जा कर रखा था।जिसके संबंध में बीते 6 दिसंबर को ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी कानपुर देहात को एक शिकायती पत्र दिया गया था।बुधवार को पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में खेल के मैदान पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था।इसी दौरान कुछ महिलाओं ने वहां पर राजस्व टीम व पुलिस के साथ अभद्रता व गाली गलौज शुरू कर दी।स्थिति को भांपते हुए कोतवाल भोगनीपुर अंजन कुमार सिंह,चौकी प्रभारी देवीपुर धर्मेंद्र मलिक ने मोर्चा संभाला तत्पश्चात खेल के मैदान पर पुनः निर्माण कार्य शुरू कराया गया।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।