आरटीई के तहत निजी प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को मिलेंगे 5000 रूपये
प्रदेश सरकार ने आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफार्म समेत किताब, स्टेशनरी आदि के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। ये धनराशि केवल इस वर्ष प्रवेश लेने वाले बच्चों को दी जाएगी। यह धनराशि विद्यार्थियों अथवा अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।

- मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के पढ़ने वाले बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिये वित्तीय सहायता प्राप्त किये जाने हेतु धनराशि का किया गया आवंटन
कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रदेश सरकार ने आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफार्म समेत किताब, स्टेशनरी आदि के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। ये धनराशि केवल इस वर्ष प्रवेश लेने वाले बच्चों को दी जाएगी। यह धनराशि विद्यार्थियों अथवा अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। वर्ष 2022-22 के शैक्षिक सत्र में 1.24 लाख बच्चों को निजी स्कूलों की कक्षा एक में प्रवेश दिया गया है। वहीं इस समय 4,66,552 बच्चे निजी स्कूलों में आरटीई के तहत पढ़ रहे हैं। पहली किश्त में केवल 10 हजार बच्चों को ही यह धनराशि दी जाएगी। प्रति विद्यार्थी पांच हजार रुपये देने का नियम है। बाकी बच्चों को सरकार की किश्त का इंतजार करना होगा। वहीं पहले से पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी कॉपी किताबों के लिए सरकार की मदद का इंतजार है। इस नियम के तहत सरकार निजी स्कूलों की कक्षा एक की 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलवाती है और उसकी फीस प्रतिपूर्ति कक्षा आठ तक करती है।
ये भी पढ़े- शिक्षकों की लंबित समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान : रिद्धी पाण्डेय
बताते चलें सरकार ने वैसे तो सभी बच्चों को मुफ्त पढ़ाने के लिए जिले में 1926 बेसिक स्कूल खुलवा रखे हैं। इनमें बच्चों के लिए मुफ्त पाठ्यक्रम, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर से लेकर मध्याह्न भोजन तक सब मुफ्त उपलब्ध कराती है। बावजूद इसके सीमित संसाधन वाले कई लोग अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन गरीबी के कारण वह पढ़ा नहीं पाते हैं। सरकार ने ऐसे बच्चों को भी निजी कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने के लिए आरटीई योजना चला रखी है जिसमें हर साल निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का लाटरी सिस्टम के जरिये दाखिला कराकर उनकी मुफ्त पढ़ाई कराई जाती है। साथ ही किताब, स्टेशनरी एवम यूनिफार्म खरीदने के लिए 5000 रूपये की धनराशि भी दी जाती है। वर्तमान में जनपद के इन विद्यार्थियों के लिए 25 लाख रुपए की धनराशि आ गई है। द्वितीय किस्त में भी 25 लाख की धनराशि आयेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.