कानपुर देहात में गौकशी के आरोपी से पुलिस मुठभेड़
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में देवरहाट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने गौकशी के आरोप में एक आरोपी को महज 36 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है

- आरोपी व सिपाही के पैर में लगी गोली
- पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा
- तीन आरोपी फरार
- पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में देवरहाट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने गौकशी के आरोप में एक आरोपी को महज 36 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।वहीं तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए।इस दौरान आरोपी और एक सिपाही के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया है।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।बताते चलें कि देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव के पास खेत में बीती 20 जुलाई की भोर पहर पुलिस को गौकशी की सूचना मिली थी।
सूचना मिलने पर देवराहट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा,क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।बीती सोमवार की रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी चाँदबाबू साथियों संग थाना क्षेत्र के रसूलपुर जंगल में छिपा है।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भोगनीपुर तथा देवराहट पुलिस ने रसूलपुर के जंगल में कांबिंग शुरू की।इसी दौरान पुलिस को देखकर चाँदबाबू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें भोगनीपुर कोतवाली के सिपाही गुलशन के हाथ में गोली लगी।जवाबी कार्यवाही में चाँदबाबू के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया वहीं तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।घायल सिपाही व आरोपी को उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया।सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि गौकशी करने वाले एक आरोपी चाँदबाबू को रसूलपुर जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही व आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.